उझानी, (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के गांव पीयर खंदना में आज दोपहर अपने खेत से वापस घर लौट रहे एक ग्रामीण पर आवारा सांड ने हमला कर दिया और उसे पटक – पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस हादसे की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी तब पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेेकर पीएम को भेज दिया है।
गांव पीयर खंदना निवासी 62 वर्षीय चिम्मन लाल आज दोपहर अपने खेत से वापस घर लौट रहे थे। बताते है कि गांव के गलियारे में खड़ा आवारा सांड अचानक चिम्मन पर हमलावर हो गया। बताते है कि सांड चिम्मनलाल को संभलने का मौका नही दिया और उठा कर पटकना शुरू कर दिया। बताते हैं कि सांड चिम्मनलाल को जब तक पटकता रहा जब तक उसकी मौत न हो गई। इस दौरान मौके पर जुटे तमाम ग्रामीण सांड को ललकारते रहे लेकिन सांड टस से मस न हुआ। बताते है कि जब भारी संख्या में ग्रामीणों ने एकजुट होकर सांड कोे लाठी डंडों से मारना शुरू किया तब उसने ग्रामीण को छोेड़ा। बताते है कि इस हादसे पर पहुंचे ग्रामीण के परिजन उसे जीवित जान कर निजी अस्पताल इलाज के लिए गए लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते है कि परिजनों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने चिम्मन के शव को अपने कब्जें मंे लेकर पीएम कराने के बाद उन्हें सौंप दिया है। गांव में आवारा सांड की दहशत पैदा हो गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग सेे आवारा सांड को पकड़ने की मांग की है।