उझानी(बदायूं)। कादरचौक क्षेत्र के गांव लखुपुरा निवासी एक ग्रामीण जयपुर से लौटते वक्त बस में जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। गिरोह के सदस्यों ने उससे नकदी समेत अन्य सामान लूट लिया। पीड़ित ग्रामीण शनिवार को कछला में नशे की हालत में मिला है।
गांव लखुपुरा निवासी छविराम पुत्र राजपाल अन्य ग्रामीणों के साथ जयपुर में रह कर काम धंधा करता है। बताते हैं कि शुक्रवार की शाम दो अन्य ग्रामीणों के साथ वह उझानी आने के लिए बस में सवार हुआ। बताते हैं कि शनिवार को उसके साथ के ग्रामीणों यादराम और अवनेश निवासी दबहाई नगला थाना अलापुर ने गांव पहुंच कर सूचना दी कि छविराम बस से लापता हो गया है। इस सूचना पर उसके परिजनों में हड़कम्प मच गया और वह उसे तलाशने लगे। ग्रामीणों ने परिजनों को बताया कि वह तीनों कासगंज जनपद के सोरों में खाना खाने के लिए रूके थे इसी दौरान छविराम लापता हो गया।
बताते हैं कि छविराम शनिवार की शाम कछला में परिजनों को नशे की हालत में मिला है। परिजनों ने बताया कि छविराम खाना खाने के दौरान जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया होगा ओर गिरोह के बदमाशों ने उससे नकदी समेत बैग में मौजूद सामान लूट लिया। परिजन उसे अपने साथ निजी चिकित्सक के यहां इलाज को ले गए हैं।