उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव सकतपुर में आज सुबह एक बैल ने ग्रामीण पर हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे बैल से बचा कर उझानी अस्पताल लाए जहां उसकी गंभीर हालत को देेखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
गांव सकतपुर निवासी 40 वर्षीय सत्यपाल पुत्र कुंवरसेन आज सुबह अपने घर के समीप स्थित खेत पर गया था। बताते हैं कि खेत में एक ग्रामीण का बैल घुस आया और फसल खाने लगा तब सत्यपाल ने उसे भगाना चाहा लेकिन बैल ने ग्रामीण पर हमला कर दिया और उसे उठा-उठा कर पटकने लगा। बताते है कि ग्रामीण की चीख पुकार पर घर से परिजन पहुंच गए और उन्होंने उसे किसी तरह बैल के चुंगल से छुड़ाया। परिजन उसे इलाज के लिए उझानी अस्पताल लाए जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।