जनपद बदायूं

ग्रामीणों ने डीएम को दिलाया शतप्रतिशत मतदान का भरोसा

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ विधानसभा दातागंज के अन्तर्गत ग्राम बिरिया डांडी एवं रायपुर धीरपुर में पहुंचकर मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की साथ ही कोविड.19 के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए अहतियात बरतने को भी कहा है।

गांव की जिम्मेदार महिलाओं को डीएम ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा है कि महिलाएं सबसे पहले वोट डालें उसके बाद आकर घर के काम करें। स्वयं तो वोट करें ही बल्कि साथ में अपनी संगी.साथियों एवं अड़ोस.पड़ोस की समस्त महिलाओं को बूथ पर ले जाकर मतदान करें। ग्रामीणों ने डीएम को भरोसा जताया कि उनके द्वारा शत प्रतिशत मतदान किया जाएगा कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित नहीं रहेगा। डीएम ने कहा कि 14 फरवरी को घर से जल्दी निकल कर पहले वोट डालें उसके बाद अन्य कार्य को करें। दिव्यांगजन एवं 80 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए घर से ही वोट डालने की सुविधा है ऐसे मतदाता इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें बीएलओ को फॉर्म भर कर देना अनिवार्य है। एसएसपी ने ग्रामीणों से कहा कि निडर होकर मतदान करें मतदान के लिए कोई व्यक्ति धमकाता या डराता है तुरंत उसके बारे में सूचना दी जाएए ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मतदान के दिन सभी लोग वोट डालें। किसी के भी प्रलोभन में ना आएं। डीएम ने कहा कि टीकाकरण से वंचित लोग अपने प्रधान को टीकाकरण ना होने के बारे में अवगत कराएं ताकि उनके लिए टीकाकरण की टीम को भेजा जाएगा सभी लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण बेहद जरूरी है। डीएम ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि 15 से 18 वर्ष के बीच के जितने भी बच्चे हैं इनकी सूची तैयार कर टीकाकरण किया जाए कोई भी व्यक्ति छूटने न पाए। डीएम.एसएसपी ने कोतवाली दातागंज क्षेत्र के चौकीदारों को कम्बल भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरी मेहनत और जिम्मेदारी से कार्य करें। मेहनत एक न एक दिन रंग ज़रूर लाती है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!