उझानी

तेहरा गांव में चल रही रासलीला में राजा हरिचंद्र की लीला देख कर भाव विभारे हुए ग्रामीण

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। उझानी क्षेत्र के गांव तेहरा में चल रही रासलीला में कलाकारों ने सत्यवादी राजा हरीशचंद्र की लीला का मंचन कर समाज को संदेश दिया कि सत्य सर्वोपरि है और सत्य कुुछ समय के लिए परेशान तो हो सकता है लेकिन पराजित नही हो सकता है। रासलीला मंचन के दौरान ग्रामीण भाव विभोर हो उठे।

गत रात मथुरा के कलाकारों द्वारा गांव में चल रही रासलीला के मंच पर सत्यवादी राजा हरीश चंद्र के जीवन पर आधारित लीला का मंचन किया। कलाकारों ने ग्रामीणों को लीला के माध्यम से बताया कि सत्य के लिए राजा हरीश चंद्र ने राजपाट के अलावा अपने पुत्रों और रानी तक को न्यौछावर कर दिया मगर वह सत्य के रास्ते से नही डिगे। कलाकारों ने राजा हरीश चंद्र के किरदारों को प्रभावी तरीके से निभाया जिस पर मौजूद ग्रामीणों ने कलाकारों का जोरदार तरीके से उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर गोविन्द्र कुमार, सतेंद्र सोलंकी, प्रदीप सोलंकी मदनपाल सोलंकी, समेत ग्रामीणों का खास सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!