बिल्सी

गुधनी में जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, गंदे पानी से पनप रही है बीमारियां

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र के गांव गुधनी की गलियों में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या से परेशान होकर आज ग्रामीणों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। साथ ही समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि गांव के मुख्य सड़क से मदरसा को जाने वाली गली में विगत एक वर्ष से गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिसके कारण मदरसा में पढ़ने वाले नन्हे.मुन्हे बच्चों को इधर से निकलने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका यह भी कहना है कि लंबे समय से नाली और सड़क पर जलभराव होने से गांव के लोगों में डेंगू, मलेरिया, हैजा आदि संक्रामक रोगों के फैलने की आंशका बनी हुई है। कभी.कभी तो जलभराव से राहगीरों को भी आने जाने में समस्या झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान और अंबियापुर के बीडीओ तमाम अवगत कराया है। मगर किसी ने उनकी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है। जिससे में उनमें रोष है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उक्त समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो वह तहसील मुख्यालय पर पंहुच कर प्रदर्शन करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी बीडीओ अंबियापुर की होगी। प्रदर्शन करने वालों में खातून बेगम, अकील अहमद, जाबिद, हाजी फाईम अहमद, जहीर खां, इरशाद अहमद, इशहाक अहमद, जलील अहमद, नूरजहां आदि प्रमुख है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!