बिल्सी

जर्जर सड़क और गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। कछला.शाहबाद हाइवे पर स्थित ब्लाक क्षेत्र के गांव परौली में जर्जर सड़क और गंदगी के कारण यहां ग्रामीण काफी दुखी है। जिसको लेकर आज मंगलवार को ग्रामीणों ने हाइवे पर एकत्रित होकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

गांव के लोगों ने बताया कि चुनाव के दौरान राजनैतिक पार्टियों के नेता गांव के विकास को लेकर लंबे चौड़े वायदे करते है और चुनाव में जीतने के बाद गांव की जनता की ओर मुड़कर तक नहीं देखते है। यहीं कारण गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाते है। गांव के शराब की दुकान के सामने गली में लोग आज भी ठोकरें खाने को मजबूर है। गांव के प्रधान इसकी एक बार भी मरम्मत नहीं कराई है। जिसके कारण उक्त गली में हमेशा जल भराव की समस्या बनी रहती है। दूषित जलभराव और कीचढ़ के कारण लोगों को इधर से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं हमेशा संक्रामक रोगों के फैलने की पूरी आंशका बनी हुई है। इस समस्या को लेकर कई बार विधायक एवं ग्राम प्रधान को अवगत कराया है मगर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। प्रदर्शन करने वालों में नवासे अली, दिवाकर, इद्रपाल यादव, ओमकार, लक्ष्मी सैनी, अवनीश पाठक, देवेंद्र यादव, असलम सैफी, मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!