उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव नरऊ और मीहलाल नगला के ग्रामीणों ने आज उझानी नगर के गंदे पानी को गांव में जाने से रोकने के लिए गांव के अलावा नगर पालिका परिषद के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नही हो जाता तब तक वह मतदान का बहिष्कार करेंगे।
आज सुबह एक बार फिर गांव नरऊ मंे जुटे दोनों गांव के ग्रामीणों ने गांव नरऊ तालाब में गिर रहे उझानी नगर के गंदे पानी को रोकने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी के कारण दोनों गांव बीमारियों की चपेट में है और उनकी छह सौ बीधा से ज्यादा जमीन पर खेती पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि खेती न होने के कारण उनके बच्चें दूर दराज के प्रांतों में काम करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस समस्या के निदान के लिए आज तक किसी विधायक व सांसद ने पहल नही की जबकि गत वर्ष डीएम से लेकर मंडलायुक्त तक ने गांव का दौरा कर हकीकत को जाना और गंदे पानी को रोकने के लिए वाटर प्लांट लगाने के निर्देश पालिका उझानी को दिए इसके बाद भी पालिका प्रशासन एक से मूक दर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि उझानी के गंदे पानी का निकास फतेहपुर तालाब में करना चाहिए। ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नही होता है तब तक वह मतदान का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर शेषपाल, नेत्रपाल, कुंवरपाल, सोरन सिंह, सुभाष, चंद्रपाल, धर्मपाल, डालचंद्र, पप्पू, जयसिंह समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।