बिल्सी

सड़क नही तो वोट नही के मूलमंत्र पर उतरे सिमर्रा भोजपुर के ग्रामीण

बिल्सी,(बदायूं)। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही क्षेत्र के गांव सिमर्रा भोजपुर के ग्रामीणों ने आज सड़क निर्माण नहीं तो वोट नहीं की तख्तियां को हाथों में लेकर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव जीत जाने के बाद सभी लोग चले जाते है उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखते है। जिसके कारण गांव के लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हो पाता है। इसलिए उन्हे चुनाव के दौरान इस सड़क नही तो वोट नही के मूलमंत्र को अपनाना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि गांव से बैरमई बुजुर्ग को जाने वाली सड़क करीब एक किलोमीटर को होगी। जो काफी समय से कच्चा पड़ा है। मामूली बरसात होने पर इस सड़क पर जलभराव और कीचड़ भर जाती है। जिसके कारण इधर से लोगों का निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने इसकी कई बार शिकायत की है। मगर किसी ने आज तक इस सड़क को नहीं बनाया गया। जिससे गांव के लोगों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!