उझानी

गांव कटिया नगला में आम रास्ते में दबंगई के बल पर ग्रामीणों ने लगा दी दीवार, पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक परिवार के लोगों ने दबंगई के बल पर आम रास्ता बन्द कर दीवार लगा दी। दबंगई को लेकर पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।

गुरुवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटिया नगला मजरा रायपुर निवासी सुशीला देवी पुत्री दीनानाथ ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बुधवार की सांय पांच बजे जब उसके पिता दीनानाथ अपने खेत में खड़े पेड़ कटवा रहे थे तभी उनके खेत का पड़ोसी अतर सिंह पुत्र महेंद्र पेड़ काटने का विरोध कर गाली.गलौच व झगड़ा करने लगा और पीआरवी 112 को फोन कर बुला लिया।मौके पर पहुंची पुलिस मेरे पिता को थाने ले आयी। कु० सुशीला देवी का आरोप है बुधवार की रात ग्यारह बजे अतर सिंह अपने भाईयों भगवान सिंह, पुरूषोत्तम व परिवार के कैलाश, कुन्दन, ललित को साथ लेकर उनके मकान पर आ धमके। सुशीला देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुरूषोत्तम के हाथ में तमंचा था जबकि और लोगों के पास लाठी.डन्डे, बल्लम थे और उन्होंने जबरन उसके मकान के आम रास्ते का खडंजा उखाड़कर वहां दीवार लगा दी। कुमारी सुशीला देवी ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!