जनपद बदायूं

ग्रामीणों को ’मेरी बचत-मेरा खाता’ थीम पर किया गया प्रशिक्षित

बिसौली(बदायूं)। ग्राम साहनपुर में ग्रामीणों को ’मेरी बचत-मेरा खाता’ थीम पर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षिकों ने ग्रामीण महिलाओं को घर का बजट बनाकर बचत करने व निवेश को सुरक्षित रखने के उपाय बताए।

गांव साहनपुर में आयोजित शिविर में क्रिसिल फाउंडेशन के प्रशिक्षिकों ने ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजनाओं के बार में विस्तार से बताया। ग्रामीणों को साईबर ठगी से बचने के उपाय भी बताए गए। इस मौके पर समूह सखी आदेश कुमारी, बैंक सखी सीमा, अजहर अली खान, शिवकुमार आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!