जनपद बदायूं

संघ के स्वय्ं सेवकों ने पथ संचलन निकाल कर मनाया भारतीय नववर्ष

बिसौली,(बदायूं)। आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने आज नगर में पथ संचलन निकाल कर भारतीय नववर्ष धूमधाम के साथ मनाया और भारत माता की जयघोष को बुलंद किया।

भारतीय नववर्ष और चैत्र प्रतिपदा के पर्व को भारतीय स्वयं सेवक संघ ने बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नगर में मुख्य मार्ग और गलियों में संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। कार्यकर्ताओं केे भारतमाता की जय के उदघोष से वातावरण देशभक्ति पूर्ण हो गया। हाथ मे दंड लेकर गणवेश में चल रहे संघियों की पंक्ति हर एक को आकर्षित कर रही थी। इस मौके पर संघ के जिला प्रचारक रवि कुमार, प्रदीप रस्तोगी, राजेश कुमार, नीरज शर्मा, गोपाल शर्मा, रूपेंद्र आर्य, देवेंद्र भट्ट, पुष्कर माधव, दुर्गेश वार्ष्णेय, शिवम शर्मा, सविता शर्मा, हरगोविंद पाठक, राजेश भारद्वाज, हरिओम द्विवेदी, अतुल शर्मा, शिवशंकर पाठक एड., आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!