उझानी

पोलिंग बूथों पर वोटर लिस्टों मेंखामियों के चलते परेशान हो रहे हैं वोटर, वोट डालने वाले हैं खुश

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर में बने पोलिंग बूथों पर वोट डालने पहुंचे मतदाताओं को वोटर लिस्ट में मिली खामियों के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में मतदाता अपना वोट डालने से वंचित रह गए। इधर वोट डालने वाले मतदाता काफी खुश नजर आ रहे थे और उनका कहना है कि उन्होंने राष्ट्र के विकास और मजबूत लोकतंत्र के लिए अपना वोट दिया है। वोटर लिस्टों में खामियों की खबरें पूरे जिले से मिल रही हैं।

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद घर-घर पार्चियां बांटी गई फिर भी बड़ी संख्या में मतदाताओं को पर्चियां नही मिल सकी थी। ऐसे मतदाता अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे जहां पर उन्होंने राजनैतिक दलों के विस्तरों पर मौजूद वोटर लिस्ट में अपना नाम तलाशा लेकिन उन्हें उनका नाम नही मिल सका। कई मतदाताओं के परिजनों के नाम थे लेकिन उनका नाम लिस्ट से गायब मिला। मतदाताओं ने विस्तरों पर मौजूद कार्यकर्ताओं से वोट डालने की प्रक्रिया पूछी मगर वह बता सके जबकि कुछ मतदाओं ने पीठासीन अधिकारी तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन वह पोलिंग बूथ तक ही न पहुंच सके जिससे बड़ी संख्या में नागरिक अपना वोट डालने से वंचित रह गए। वोट डालने से वंचित मतदाताओं ने वोटर लिस्ट की खामियों के लिए प्रशासन और उसके कर्मियों को जिम्मेदार बताया। इधर वोट डालने के बाद अनेकों मतदाताओं ने खुशी का इजहार किया। मतदाता राजेश वाष्र्णेय, राजू भूटानी और विवेक भण्डारी बीनू ने कहा कि आज हम लोगों ने वैलेनटाइन डे न मना कर वोटिंग डे मनाते हुए राष्ट्र के विकास और मजबूत लोकतंत्र के लिए अपना मतदान किया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!