उझानी

घर में घुस नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

उझानी,(बदायूं)। नाबालिग से छेड़छाड़, घर में घुस कर मारपीट करने और धमकी देने वाले एक वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे पाक्सो एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर में घुस कर नाबालिग से छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने वाली धाराओ एवं पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहे गांव हुसैनपुर पुख्ता निवासी नितिन पुत्र शेषपाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार छेेड़छाड़ और मारपीट का मामला गत नौ अप्रैल का है जिसमें गांव हुसैनपुर पुख्ता निवासी निशान्त, अर्पित पुत्रगण सूरजभान व नितिन पुत्र शेषपाल ने एक महिला के घर में घुस कर उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर निशांत को पहले ही जेल भेज दिया था जबकि नितिन को आज गिरफ्तार कर लिया। कछला चैकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस एक और आरोपी युवक अर्पित की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!