जनपद बदायूं

नंदकिशोर आत्महत्या काण्ड में वांछित आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

बिसौली। नंदकिशोर आत्महत्या कांड में वांछित आरोपी अमित पुत्र राजीव कुमार को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
ब्ताते है कि गत 23 जून को नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी नंदकिशोर ने तीन युवकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जहर खा लिया था। गंभीर अवस्था में उसे बरेली के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान नंदकिशोर ने दम तोड़ दिया। एक वायरल वीडियो में मृतक ने एक आरोपी मनु पर उसकी बेटी से जबरन विवाह करने का आरोप लगाया था। नंदकिशोर के पुत्र किशन ने मनु शर्मा व राहुल शर्मा पुत्र महिपाल तथा अमित पुत्र राजीव कुमार के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड से अमित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ कर उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!