उझानी, (बदायूं) । कोतवाली पुलिस ने गत सप्ताह फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की दहेज हत्या के मामले मंे वांछित चल रहे उसके पति को आज बाइपास हाइवे से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस को आज मुखबिर ने सूचना दी कि पत्नी की हत्या में वांछित चल रहे कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी सतीश कही बाहर भागने की फिराक में बाइपास हाइवे पर खड़ा है इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे अपनी हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पुलिस समीश से पूछताछ करने के बाद उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले में नामजद सतीश की मां को पुलिस पहले ही बंदी बना कर जेल भेज चुकी है। यहां बताते चले कि गत 23 सितम्बर को गांव निजामपुर में सरिता पत्नी सतीश कने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष से उसके पिता ने पति सतीश, सास सोमवती के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस फरार चल रहे तीसरे आरोपी लालाराम की तलाश मंे जुट गई है।