उझानी(बदायूं)। पीसीएफ विभाग की बितरोई में बंद पड़ी विनको फैक्ट्री के चौकीदार को बुधवार की दोपहर नामजद आरोपियों ने खाद न मिलने पर जमकर पिटाई लगा दी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी काननू कार्रवाई की मांग की है।
कछला के वार्ड नम्बर सात निवासी फैक्ट्री के चौकीदार रामप्रकाश पुत्र नेकराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आज दोपहर वह फैक्ट्री में अपनी डियूटी कर रहा था इसी दौरान गांव रिनोईया निवासी विन्हा यादव पुत्र ओमी तथा ठाकुरदास पुत्र रामस्वरूप अपने एक अज्ञात साथी के साथ फैक्ट्री पहुंचे और खाद के बारे में पूछने लगे। पीड़ित का कहना है कि जब उसने खाद न होने की बात कही तब आरोपी खफा हो गए और उसके साथ मारपीट करने लगे।
पीड़ित का कहना है कि शोर शराबा पर आरोपी भाग गए तब उसने पीआरवी पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने अपने साथ हुई वारदात से अधिकारियों को भी अवगत कराया है।