सहसवान। रिटायर अध्यापक मोहम्मद आसिम उर्फ जुम्मन नकवी (72) वर्ष का शनिवार को 11 बजे दिन में अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया। निधन की सूचना पाते ही उनके शुभचिंतकों एंव नगर में शोक की लहर दौड़ गई। उनको देखने वालों का उनके आवास पर तांता लगा रहा।
नगर के मोहल्ला मिर्धा टोला निवासी भाजपा वरिष्ठ नेता सलमान हैदर नकवी के पिता रिटायर्ड अध्यापक मोहम्मद आसिम उर्फ जुम्मन नकवी (72) वर्ष का देहांत हृदय गति रूकने से हो गया था। उनके पिता काफी समय से असवस्थ चल रहे है। उनके निधन की खबर सुनते ही उनके आवास पर भाजपा नेतागण शुभचिंतकों व नगरवासियों की भीड़ लगना शुरू हो गई। तथा गहरा दुःख व्यक्त परिवारिजन को सांत्वना दी। असर की नमाज के बाद पैतृक कब्रिस्तान पर उनके शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।