उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

वजीरगंज पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़, एक तस्कर को लगी गोली, सिपाही भी घायल

Up Namaste

बदायूं। शनिवार की रात गौमांस तस्करों और वजीरगंज पुलिस की मुठभेड़ हो गई। तस्करों द्वारा की गई फायरिंग के जबाब पुलिस ने दिया जिससे एक तस्कर के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन गौमांस तस्करों को बंदी बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है।

होली के दूसरे दिन वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन के जंगल में गौमांस तस्करों ने घूमंतू गौवंशों का बध करने के बाद उनका मांस अपने साथ ले गए जबकि उनके अवशेष मौके पर ही छोड़ दिए थे। सुबह के वक्त जब ग्रामीणों ने गौवंशों के अवशेष देखे तब उनमें रोष व्याप्त हो गया और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने अवशेषों का निस्तारण कराने के बाद गौमांस तस्करों की तलाश में जुट गई। बताते है कि शनिवार को पुलिस को मुखबिर ने जंगल में गौमांस तस्करों के पहुंचने की खबर दी जिस पर पुलिस ने हतरा रोड पर घेराबंदी कर वसीम, हबीब, कासिम, तफ्शीर, शारिक को गौबध के उपकरणों समेत बंदी बना लिया और पूछताछ की तब पकड़े गए तस्करों ने बताया कि उनैला गांव निवासी शानू और राशिद उर्फ टुइंया गौकसी करने बाइक से जंगल में जा रहे है।

इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर ली और जब बाइक सवार तस्कर पहुंचे तब पुलिस ने उन्हें रूकने को कहा जिस पर तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसका जबाब पुलिस ने भी दिया और शानू नाम के तस्कर के पैर में गोली लग गई वही तस्करों की गोली से सिपाही निखिल पंवार भी घायल हुआ है। पुलिस ने घायल तस्कर और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शानू के कब्जें से तमंचा और कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!