बिसौली,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव पिंदारा में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचिका अम्बिका देवी ने कहा कि कथा श्रवण मात्र से ही व्यक्ति की व्यथाएं शांत हो जाती हैं।
अम्बिका देवी ने ठाकुर जी महाराज मंदिर पिंदारा पर चल रही भागवत कथा के तृतीय दिवस श्रोताओं को हिरण्याक्ष वध, सती चरित्र प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि जब जब धरा पर धर्म की हानि होती है तब तब भगवान अवतरित होकर दानवों का संहार करते हैं। समस्त संसार प्रभु कृपा पर ही चल रहा है इसलिए हमें परमात्मा का सदैव स्मरण करते रहना चाहिए। कथावाचिका अम्बिका देवी ने कपिल जी द्वारा माता देवहूति को दिए गए दिव्य ज्ञान की कथा भी सुनाई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संजीव यादव, आचार्य केके मिश्रा, वागीदत्त शर्मा, पंकज, राहुल, राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।