उझानी

पहले नवरात्र पर मां दुर्गा की प्रतिभाओं को पहनाई पोशाकें, भजन कीर्तन कर किया मां का गुणगान

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नवरात्र के प्रारंभ पर मां की भक्तों ने एक मंदिर में पहुंच कर नौ देवियों को पोशाकें भेंट कर उनकी प्रतिभाओं को पहनाया। इस मौके पर भक्तों ने मां का गुणगान कर वातावरण भक्ति मय कर दिया।

आज नवरात्र के पहले दिन साहूकारा स्थित मेमिया मंदिर में विराजमान नौ देवियों को उनकी भक्तों ने पोशाकें भेंट की और इसके उपरांत सभी प्रतिभाओं को पोशाकें पहना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद मौजूद महिलाओं ने भजन कीर्तन एवं छंद करते हुए मां का गुणगान किया और समापन पर मां की आरती करने के उपरांत प्रसाद का वितरण भी किया। इस मौके पर मीनू वार्ष्णेय, शीलू, कमलेश यादव, दीक्षा, साक्षी, मीरादेवी, कंचन, ममता गर्ग, कल्पना माहेश्वरी, शशी गर्ग, बर्षा, यशी, मनी वार्ष्णेय आदि मोजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!