उझानीजनपद बदायूं

पंजाब जा रहे थे मजदूरी करने, पहुंच गए अस्पताल, तीन मजदूर जिला अस्पताल रैफर

उझानी(बदायूं)। बुधवार की रात लगभग नौ बजे एपीएस स्कूल के समीप तेज गति की टैªक्टर ट्राली ने उझानी की ओर आ रहे मजदूरों से भरे ई रिक्शा को टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप ई रिक्शा पलट गया और उसमें सवार आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए शेष मजदूरों के मामूली चोटें आई है। घायलो में तीन मजदूरों की गंभीर हालत मानते हुए डाक्टर ने इलाज को जिला रैफर कर दिया है।

कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव जिंसी नगला निवासी शिशुपाल सिंह, प्रेमसिंह, नन्हें, प्रह्लाद सिंह, एबरन समेत गांव के लगभग एक दर्जन के करीब ग्रामीण मजदूरी पर धान रोपने के लिए पंजाब प्रांत जाने को गांव से ई रिक्शा पर सवार होकर निकलने थे। बताते हैं कि मजदूरों से भरा ई रिक्शा उझानी के समीप हाइवे स्थित एपीएस स्कूल पर पहुंचा ही था कि बदायूं की ओर से आ रहे तेज गति के टैªक्टर-ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप ई रिक्शा पलट कर सड़क किनारे जा गिरा और उसमें सवार सभी मजदूर दब कर चीख पुकार करने लगे। बताते हैं कि हादसे को अंजाम देकर चालक मय वाहन के मौके से भाग निकला।

हादसे पर जुटे नागरिकों ने किसी तरह ई रिक्शा को सीधा कर उसमें दबे मजदूरों को निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लहूलुहान मजदूरों को अस्पताल भेजा। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल तीन मजदूर शिशुपाल, नन्हें और प्रेम सिंह को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया जबकि अन्य मजदूरों का प्राथमिक इलाज अस्पताल में ही किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!