जनपद बदायूं

गेहूं खरीद का भुगतान समय से किया जाएः डीएम

Up Namaste

बदायूं। शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ गेहूं खरीदए गेहूं उठान तथा भुगतान के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी।
डीएम ने गंेहू खरीद के भुगतान को लेकर क्रय संस्थाओं के जिला प्रबन्धकों को कड़ी फटकार लगाई। खाद्य विभाग का 397 लाख पी0सी0एफ0 संस्था का 3078 लाख़ए यू0पी0एस0एस0 का 372 लाख का भुगतान कृषकों को किया जाना अवशेष है। पी0सी0एफ0 एवं यू0पी0एस0एस0 के जिला प्रबन्धक को कडे निर्देश दिए कि भा0खा0नि0 से एक्नालेजमेण्ट प्राप्त कर तत्काल ही बिलिंग कर भा0खा0नि से भुगतान प्राप्त करते हुये किसानों का भुगतान करना सुनिश्चित करें। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि खाद्य विभाग का अवशेष भुगतान तीन दिवस में करा दिया जाएगा। क्रय केन्द्रो पर 5265ण्35 मी0टन गेहॅू अवशेष है उसे अविलम्ब भा0खा0नि0 डिपो में डिलीवर कराया जाए। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भारतीय खाद्य निगम के डिपो में अनलोडिंग की गति काफी धीमी है प्रतिदिन लगभग 105 गाडियों का ही उतार भारतीय खाद्य निगम डिपों में किया जा रहा है। इसको लेकर डीएम ने भारतीय खाद्य निगम के डिपों प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि अतिरिक्त लेबर बढाकर अधिक से अधिक गाडियों को अनलोड कराया कराएंए जिससे गाडियों को अधिक हल्टिंग न देनी पडें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि केन्द्र पर वर्षा से भीग कर गेहॅू की क्वालिटी खराब होती है तो केन्द्र प्रभारी स्वयं उत्तरदायी होगा उससे उसकी वसूली की जाएगी। किसानो द्वारा जो पंजीकरण कराया गया है उसका सत्यापन सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा अविलम्ब करा लिया जाए जिससे कृषकों को अपना गेंहू विक्रय करने में असुविधा न हो। जिन किसानों के आफ लाइन टोकन जारी किए गए है उन्हें आनलाइन कराया जाए।
डीएम ने कहा कि अभी तक जिन गेहूं क्रय केंद्रो पर खरीद प्रारम्भ नहीं की गई है ऐसे गेहूं क्रय केन्द्र बंद किए जाए। किसानों के गेहूं के भुगतान में विलंब होने पर उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों के गेहूं का भुगतान समय से किया जाए। किसानों को केन्द्रों पर कई दिन गेहूं क्रय करने के लिए खड़ा न होना पड़े। किसान जिस दिन क्रय केंद्र पर गेहूं लेकर आए उसी दिन तौल जाना चाहिए। उन्होंने समस्त क्रय संस्थाओं के जिला प्रबन्धक को कड़े निर्देश दिए कि कहीं से भी शिकायत आती है तो तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहाकारिता तथा समस्त क्रय संस्थाओं के जिला प्रबन्धक उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!