उझानी

बीम काटने से मना किया तो नामजद आरोपियों ने गर्भवती की पति समेत की पिटाई

उझानी,(बदायूं)। नगर के एक मौहल्ले में दीवार का बीम पड़ोसी छेनी से काट रहे थे। बीम कटते देख गर्भवती महिला पड़ोसियों से शिकायत करने पहुंची तो पड़ोसियों ने गर्भवती महिला व उसके पति की निर्ममता पूर्वक पिटाई कर दी। गर्भवती महिला ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है।

रविवार की सुबह नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी राजीव की गर्भवती पत्नी शांति देवी घर में अकेली थी।गर्भवती शांति देवी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली संतोष देवी पत्नी पप्पू उसके निर्माणाधीन मकान का बीम छेनी से तोड़ने लगे जब वह शिकायत करने पहुंची तो संतोष देवी उसका लड़का बन्टीएपति पप्पू व मौहल्ले का ही मोहित उसके साथ गाली.गलौच करने लगे जब उसने गालियां देने को मना किया तो उन लोगों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में ईंट का अद्धा उसके पेट में लगा जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसे पिटते देख किसी ने उसके पति राजीव को फोन कर दिया तो वह पत्नी को बचाने पहुंचा तो उसकी भी लाठी.ड्न्डो से पिटाई कर दी। पीड़ित गर्भवती शांति देवी ने संतोष देवी, बन्टी, पप्पू व मोहित के खिलाफ मारपीट करने की पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने गर्भवती महिला को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल को भेजा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!