सहसवान,(बदायूं)। एक मोबाइल टावर से बैटरियां और तार चोरी कर लिया गया। चोरी की वारदात के बाद सुरागकसी करता हुआ पीड़ित चोरी में शामिल आरोपियों तक पहुंच गया और उसने अपना माल पहचान लिया तो आरोपी झगड़े पर उतारू हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
नगर के मुहल्ला काजी निवासी मोहम्मद आकिल का कहना है कि मुहल्ला मुहद्दीनपुर स्थित उनकी जगह में मोबाइल टावर लगा हुआ है। उसका कहना है कि गतत 18/19 अप्रैल की रात टावर में लगी तीन बैटरी और करीब 40 किलो तांबे का तार चोरी हो गया। सुबह चोरी का पता चलने पर आकिल ने जानकारी करना शुरू की। पता चला कि टावर से चोरी हुआ सामान नसरुल्लागंज निवासी एक व्यक्ति के पास है। आकिल और उनका पुत्र अलीम नसरुल्लागंज निवासी आरोपित के घर गए। उन्होंने चोरी गया अपना सामान पहचान लिया और आरोपितों से इस बारे में बात की आरोपित गाली गलौज करने के साथ ही झगडे पर उतारू हो गए। इसके बाद पीडित कोतवाली पहुंचा और तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने युसुफ, साहिल पुत्र कल्लन और सलमान पुत्र अफसर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर युसुफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि एक आरोपित को जेल भेज दिया है। जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।