उझानी

बहौरा घाट पर गंगा स्नान करते वक्त युवक गहरे पानी में समाया, गोताखोरों के तलाशने पर भी नही मिल सका

Up Namaste

उझानी (बदायूं)। गंगा दशहरा पर्व पर अपने चचेरे भाई और गांव के युवकों के साथ गंगा स्नान करने आए युवक स्नान करते वक्त गहरे पानी में चला गया और डूब गया। युवक को डूबते देख उसके साथियों ने शोर मचा कर अन्य श्रद्धालुओं को बताया तब कुछ लोगों ने गोताखोर बुला लिए लेकिन तमाम मशक्कत के बाद भी युवक का कुछ पता नही चल सका। युवक के गंगा में डूब जाने से परिवार में कोहराम मच गया है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मिठामई निवासी राजेेश कुमार का बीस वर्षीय पुत्र मार्गचंद्र अपने चचेरे भाई बिट्टू और अन्य गांव के युवकों के साथ दशहरा पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए आज दोपहर कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर आया था। बताते है कि बितरोई मोड़ पर लगी पुलिस ने श्रद्धालुओं को स्नान पर प्रतिबंध बताते हुए सभी को वापस कर दिया तब मार्गचंद्र और उसके साथ ग्रामीण रास्तों के जरिए गांव बहोरा पहुंचे। बताते है कि बहोरा गंगा घाट पर मार्गचंद्र अन्य श्रद्धालुओं के साथ गंगा स्नान करने लगा। बताते है कि बहोरा घाट पर मार्गचंद्र को गंगा की गहराई की जानकारी नही थी जिससे वह स्नान करते हुए आगे बढ़ गया और गहरे पानी में डूबने लगा। मार्गचंद्र को डूबते देख उसके साथियों ने शोर मचा तब घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर वह गहरे पानी में डूबता ही चला गया। बताते है कि मार्गचंद्र के डूब जाने के बाद उसके साथियों ने उसके परिजनों को सूचना दी और गोताखोर बुला लिए। गोताखोरों ने गंगा नदी में उतर कर मार्गचंद्र को तलाशने का प्रयास किया मगर जल स्तर बढ़ने के कारण वह उसे तलाशने में सफल न हो सके। मार्गचंद्र के डूब जाने पर पहुंचे परिजनों ने गोताखोरों से उसे तलाशने का निवेदन किया मगर गोताखोरों ने इंकार कर दिया और कहा कि जल स्तर बढ़ने के कारण वह सफल नही हो पा रहे है अलबत्ता गोताखोरों ने सोमवार को उसको तलाशने की बात जरूर कही है। परिजनों ने मार्गचंद्र के जीवित होने की संभावनाओं से इंकार कर दिया है। मार्गचंद्र के गंगा में समा जाने पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में जानकारी करने इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के गंगा में  डूबने की जानकारी जब पुलिस को मिल तो वह स्वयं मौके पर पहुंच गए और गोताखोरों से उसकी तलाश कराई मगर युवक का कोई पता नही चल सका। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी गोताखोरों की मदद से उसका शव तलाश कराने का प्रयास करेंगे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!