बदायूं। पत्नी से मोबाइल पर विवाद होने के बाद बात करते-करतेे पति ने खुद को गोली मार ली जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे घायलावस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां से उसे हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पति की मौत की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी तब पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जें में लेेकर पीएम कराया है। मृतक अपनी पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध था।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर निवासी पवनीश (24) पुत्र प्रकाश की पत्नी आशा 20 दिन पहले अपने मायके बरेली के शीशगढ़ गई थी। शनिवार को पवनीश अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल गया लेकिन उसकी पत्नी मायके में नही थी तब उसने अपने ससुरालियों से पूछा तब पता चला कि सभी दर्शन करने पूर्णागिरि गए हुए हैं। बताते हैं कि पवनीश ने वापस अपने घर लौटने के बाद अपनी पत्नी से आशा से फोन पर बात की जिस पर उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर हूंकतांक हो गई जिस पर उसने बात करते-करते अपने पास मौजूद तमंचे से गोली अपने पेट में मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन उसके कमरें में पहुंचे और पवनीश को लहूलुहान हालत में सीएचसी लेकर आए जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल से पवनीश की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया गया। बताते हैं कि परिवार वाले उसे इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे इसी दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि युवक की दस माह पहले ही शादी हुई थी और वह पत्नी के मायके जाने से आहत था। मामले में मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने बताया मृतक का विवाद उसकी पत्नी से फोन पर हुआ था। जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने पेट में गोली मार ली थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।