बिल्सी,(बदायूं)। तहसील परिसर में आने वाले वादकारियों को शीतल जल उपलब्ध कराएं जाने के उद्देश्य से लगाई गई प्याऊ काफी दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण खराब पड़ी हुआ है जिसके कारण यहां से आने.जाने वाले वादकारियों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।
तहसील परिसर में वादकारियों और फरियादियों को पीने का ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए पालिका प्रशासन ने प्याऊ लगवाई थी। बताते है कि पालिका प्रशासन की ओर से की गई पेयजल व्यवस्था कुछ समय तक सही चली लेकिन धीरे – धीरे प्याऊ खराब होकर सफेद हाथी बनी खड़ी हो गई। लोगों का कहना है कि लंबे समय से खराब पड़ी प्याऊ को ठीक कराएं जाने को लेकर कई बार तहसील के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मगर किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है जिससे उनमें रोष है। उन्होने डीएम से शीघ्र प्याऊ ठीक कराएं जाने की मांग की है।