उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला निवासी एक विधवा ने अपने की पड़ोस में रहने वाले दबंग परिवार के कहर से बचाने के लिए एसएसपी को पत्र भेजा है। विधवा ने पत्र में लिखा है कि दबंग आए दिन उसके एवं उसके बेटे के साथ मारपीट करते रहते है साथ ही झूठे मुकद्दमें में फंसाने की धमकी भी देते है।
कछला के वार्ड नम्बर दस निवासी विधवा सरोज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में लिखा है कि उसके ही मौहल्लें मंे रहने वाले योगेन्द्र पुत्र कल्लू, अवधेश, राजेन्द्र पुत्र राकेश, राकेश पुत्र तोड़ी और उसकी पत्नी गुड्डों तथा बब्लू पुत्र सुखपाल दबंग और झगड़ालू किस्म के है और उक्त लोग मेेरे व मेरे बेटे राजीव के साथ कई बार मारपीट कर चुके है। विधवा सरोज ने पत्र में लिखा है कि बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे उसके घर में घुस आए और मेरे बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी जब वह बचाने आई तो उसके साथ ही मारपीट की। सरोज ने लिखा है कि राकेश की पत्नी ने धमकी दी कि वह अपने कपड़े फाड़ कर पुलिस के पास चली जाएगी और उसके बेटे राजीव को छेड़छाड़ के मामले में फंसवा देगी। सरोज का आरोप है कि उक्त दबंग मौहल्लें मंे ऐसी हरकते करते रहते है साथ ही पीड़ित के खिलाफ उल्टी शिकायत पुलिस से करते है और फिर समझौता के नाम पर धन वसूली करने में माहिर है। सरोज ने एसएसपी से उसके व बेटे राजीव को बचाने की गुहार लगाई है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > विधवा ने एसएसपी को पत्र भेज कर दबंगों के कहर से बचाने की लगाई गुहार
विधवा ने एसएसपी को पत्र भेज कर दबंगों के कहर से बचाने की लगाई गुहार
Pawan VermaJuly 31, 2021
posted on

