उझानी

यज्ञ, दीपयज्ञ और संस्कार घर – घर पहुंचाएंगे: शर्मा

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के दिशानिर्देशानुसार आयोजित संगोष्ठी में जिला समंवयक नरेंद्र पाल शर्मा के मार्गदर्शन में ब्लाक उझानी और कादरचैक के ब्लाक समंवयकों का सर्वसम्मति से चयन हुआ।

जिला समंवयक नरेंद्र पाल शर्मा ने कहा कि शांतिकुंज के समाजोपयोगी आगामी कार्यक्रम यज्ञ, दीपयज्ञ, संस्कारों की श्रंखला घर-घर तक पहुंचे। मानव में देवत्व धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो इस निमित्त ब्लाक समंवयकों का चयन किया गया है। गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन सुखपाल शर्मा ने बताया कि मुहल्ला यादवपुरी स्थित शिक्षक जयसिंह यादव की चैपाल पर हुई संगोष्ठी में भुवनेश कुमार शर्मा को उझानी ब्लाक समंवयक और कादरचैक क्षेत्र के गांव बमनौसी में हुई संगोष्ठी में रामवीर सिंह को कादरचैक ब्लाक समंवयक सर्वसम्मति से चुना गया। गायत्री परिजनों ने नवनियुक्त उझानी ब्लाक समंवयक भुवनेश कुमार शर्मा, कादरचैक ब्लाक समंवयक रामवीर सिंह का गायत्री मंत्र का पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर आर्येंद्र यादव, रघुनाथ सिंह, विवेक कुमार अग्रवाल, सुखपाल यादव, बदन सिंह यादव, ध्रुव यादव, नरेंद्र कुमार, धीरेंद्र सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, कृष्ण पाल सिंह यादव, जितेंद्र सिंह यादव, अजय पाल सिंह, श्यामपाल सिंह, डाॅ. वीरेंद्र पाल शर्मा, रामकिशन, सत्यपाल सिंह, धनपाल सिंह, लटूरी सिंह, शिशुपाल सिंह, रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन संजीव कुमार शर्मा ने किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!