बरेली। पूर्वाेत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल क्रीड़ा संघ इज्जतनगर के तत्वावधान में दस दिवसीय रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम मनोरंजन संस्थान, में आयोजित हुए अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने पुरस्कार वितरण किए।
अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन टेबल टेनिस तथा रस्साकसी की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें सभी प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने पुरस्कार वितरण किए। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन कर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, राजीव अग्रवाल, शाखा अधिकारी, मण्डल क्रीड़ा संघ की पूरी टीम एवं खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।