उझानी, (बदायूं) । बरेली कासगंज रेल मार्ग पर कछला के समीप पटरियों के किनारे बकरिया चरा रही एक महिला और उसकी तीन बकरियों की यात्री रेलगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जेें में लेकर पीएम को भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जाटव नगला निवासी ओमकार की पत्नी कस्तूरी देवी आज दोपहर गांव के समीप रेल पटरियों के पास बकरियां चरा रही थी। बताते है कि दोपहर साढ़े तीन बजे बरेली – कासगंज रेल मार्ग पर बरेली से कासगंज जा रही यात्री रेल गाड़ी की चपेट में बकरियां आ गई। बकरियों को बचाने के लिए कस्तूरी देवी ने प्रयास किया मगर वह खुद रेलगाड़ी की चपेट में आ गई जिससे वह भी बकरियों के साथ कट गई। बताते है कि हादसे की सूचना इंजन चालक ने रेल अधिकारियों को दी तब मानपुर नगरिया की जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला और बकरियों के शव को अपने कब्जें में लेने के बाद रेल यातायात सुचारू कराया। बताते है कि कासगंज जनपद की मानुपर नगरिया पुलिस को जब यह जानकारी हुई कि घटना स्थल बदायूं क्षेत्र में आता है तब उसने बदायूं पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि कछला चैकी पुलिस ने शव का पीएम कराने की जिम्मेदारी ले ली है।