बदायूं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने अवगत कराया है कि महाप्रबन्धक उ.प्र. माटी कला बोर्ड, उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड (योजना अनुभाग) लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष.2021.22 हेतु माटीकला टूल.किट्स वितरण योजना के अन्र्तगत लाभार्थियों को टूल किटस् वितरण किये जाने हेतु लक्ष्य के सापेक्ष सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिसमें लाभार्थियो को माटीकलाध्माटी शिल्पकारी एवं पावर.चालित चाॅको (पाटरी ह्वील) का निःशुल्क वितरण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि ऐसे माटीकला विधाध्शिल्पकारी के कारीगरों जो ग्रामीणध्नगरीयध्शहरी क्षेत्र के शिक्षित वेरोजगार हो साथ ही अन्य प्रदेशो से आये प्रवासी कारीगरों नवयुवकध्युवितियां जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले माटी कला से सम्बन्धित शिक्षित वेरोजगारध्परम्परागत कारीगर हो अथवा माटी कला की किसी विधा के प्रशिक्षितध्प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यर्थी उक्त के अतिरिक्त स्वतः रोजगार में रूचि रखने वाली परम्परागत कारीगर परिवार की महिला पात्र होगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को जो ग्रामीणध्नगरीयध्शहरी स्तर पर माटीकला उद्योग की स्थापना करना चाहते हैं एवं ग्रामीण उद्योग लगाने में रूचि रखते हो किन्तु उन्हे भारत सरकार एवं उ.प्र. सरकार से किसी योजना में कोई लाभ न मिला हो ऐसे अभ्यर्थी आवेदन पत्र के लिए पात्र हांेगे। लाभार्थियों को टूल.किट्सध्विद्युत चलित चाॅक के निःशुल्क वितरण से पूर्व विभागीय मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र पर नवीन तकनीकी आधारित माटीकला आधुनिक उपकरण संचालन का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण अनिवार्य होगा। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मो. शहबाजपुर निकट.पुरानी चुंगी बदायूं से सम्पर्क कर निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर समय सीमा के अन्तर्गत कार्यालय में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के उपरान्त किसी भी आवेदन पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > स्वतः रोजगार में रूचि रखने वाली परम्परागत कारीगर के परिवार की महिला पात्र होगी
स्वतः रोजगार में रूचि रखने वाली परम्परागत कारीगर के परिवार की महिला पात्र होगी
Pawan VermaAugust 4, 2021
posted on