राष्ट्रीय

प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या करने वाली महिला प्रेमी साथ गिरफ्तार

देहरादून। प्रेमी संग गुलछर्रे उड़ाने और प्रेमी संग रहने में आड़े आ रहे पति की पत्नी ने प्रेमी संग गला घोंटकर हत्या कर लाश घर के बगल में नाले में फेंक दी। पुलिस की जांच में महिला और उसके प्रेमी का राजफाश हो गया और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तब दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने महिला को प्रेमी साथ जेल भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आज सुबह 7ः35 बजे थाना राजपुर को डायल 112 के माध्यम से मक्कावाला के पास नदी में एक व्यक्ति के शव होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना राजपुर की पुलिस ने मक्कावाला गांव के पास बरसाती नाले से मक्कावाला निवासी अमजद (44) पुत्र आबिद हुसैन नामक व्यक्ति के शव होने की जानकारी मिली,जिसके शव को देखकर लग रहा था कि किसी के द्वारा उसकी हत्या की गई थी। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था तथा मक्कावाला में ही किराये पर अपनी पत्नी जैतुन्निशा (26) व तीन बच्चो के साथ रहता था।

मामले में महिला पुलिस कर्मी द्वारा मृतक की पत्नी जैतुन्निशा से सवाल किए गए तो उसके द्वारा कर्मी को गुमराह करने की कोशिश करते हुए अलग अलग बहाने बनाये गए। जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा जब मृतक के पड़ोसियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जैतुन्निशा के घर पर हरिद्वार निवासी लखबीर सिंह उर्फ पिन्टू(24)पुत्र मंगत सिंह निवासी शाहपुर टांडा भागमल थाना पथरी हरिद्वार का आना जाना था,जिसको लेकर मृतक व जैतुन्निशा के बीच अक्सर झगड़े होते थे। महिला के अवैध संबंधों की जानकारी होने पर पुलिस द्वारा पुनः महिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने प्रेमी पिंटू संग मिलकर पति की हत्या की बात कबूल कर ली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैतुन्निशा के बताये अनुसार वह पिंटू से प्रेम करती थी और उसी के साथ रहना चाहती थी।किन्तु उसका पति मृतक अमजद इस बात से खुश नही था व दोनों का इस बात को लेकर झगड़ा होता था और अमजद द्वारा उससे मारपीट भी की जाती थी। अपने प्रेमी संग रहने को लेकर उसका पति रोड़ा बन रहा है यह सोचकर उसके द्वारा अपने प्रेमी पिंटू के साथ मिलकर अमजद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई। जिसके लिए योजना अनुसार उसने शनिवार को बाजार से 4 क्वार्टर देशी शराब खरीदी और अपने पति को विश्वास में लेकर खूब शराब पिलाई। उसने जब देखा कि उसका पति नशे में धुत हो गया है तो उसने घर के बाहर ही छुपे पिंटू को घर मे बुलाया, जहां पिंटू द्वारा एक दुपट्टे का फंदा बनाकर अमजद का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।

इस अमजद द्वारा पैर चलाये गए तो जैतुन्निशा द्वारा अमजद के पैर पकड़े गए। इस दौरान महिला के बच्चे भी उठ गए तो उन दोनों के द्वारा बच्चो को डरा धमकाकर चुप करवा दिया गया। जिसके बाद उन्होंने सबके सोने का इंतज़ार किया और जब बारिश होने लगी तो उनके द्वारा अमजद के शव को घर के बगल में नाले में फेंक दिया और योजना बनाई कि वह सुबह सबको कहेगी की किसी अज्ञात द्वारा उसके पति की हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा भी बरामद किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!