सहसवान

महिला चोर दुकानदार को चकमा दे नोटो का हार चुरा ले गई

सहसवान,(बदायूं)। नगर मे महिला चोर दुकानदार को चकमा देकर साठ हजार रुपए के नोटो के हार लेकर हुई रफूचक्कर हो गई। दुकान स्वामी ने पुलिस को दी तहरीर देकर महिला चोरों को तलाशने की गुहार लगाई लेकिेन मामला दर्ज नहीं किया है।

नगर के बिलसनगंज मुख्य चैराहे पर रिजवान पुत्र इकबाल हुसैन दूल्हें के सामान सेहरा, इतर नोटो के हार आदि की दुकान है। रिजवान ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी दुकान पर तीन महिलाएं आई और सेहरा और हार देखने लगीं। दुकान मे भीड़ होने कारण रिजवान दूसरे ग्राहकों को हार दिखाने लगा इसी बीच मौका पाकर महिलाओं ने अपनी मेकसी मे करीब साठ हजार के हार छुपा लिए और रफूचक्कर हो गईं। महिला चोरों के जाने के बाद जब रिजवान ने देखा कि उसका साठ हजार रुपया का हार गायब है तो उसके होश उड़ गए और उसने महिला चोरों को काफी तलाशा मगर उनका कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर महिला चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!