जनपद बदायूं

अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों महिलाएं, यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की शिकायतें

Up Namaste

बदायूं। मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथलेश अग्रवाल ने सोमवार को नलकूप खण्ड प्रथम के अथितिगृह पहुंचकर सीओ सिटी आलोक मिश्रा के साथ महिलाओं से संबंधित मामलों की जन सुनवाई की। सुनवाई के दौरान दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि सरकार चाहती है कि महिलाएं स्वस्थ, सशक्त, शिक्षित, सुरक्षित, स्वावलंबी आत्मनिर्भर बनें और अपने अधिकारों को पहचानें। इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई की जा रही हैं। महिलाएं इनका भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने महिलाओं से उनकी समस्याओंए शिकायतों के बारे में विस्तार से बातचीत की। जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रताड़ना उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित 14 महिलाओं द्वारा अपनी समस्याएं व शिकायतें प्रस्तुत की गईं। जिन्हें गंभीरतापूर्वक सुनकर दो शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया व अन्य शिकायतों के निस्तारण को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं जो किसी भी प्रकार की प्रताड़ना, उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं वह त्वरित न्याय जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकती हैं। इससे पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कछला स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचकर कुष्ठ रोगियों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना एवं आश्रम की व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी तथा उनके द्वारा आश्रम के टूटे कमरों को भी सही कराया गया है जिसका उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष रेनू सिंह, संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर नीतू सिंह, पैरामेडीकल स्टॉफनर्स शिखा, मनोविज्ञानिक परामर्शदाता प्रतीक्षा मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अर्चना पटेल, रामवीर शर्मा, अभिषेक सिंह, कुलदीप शर्मा, ओम सरन तथा रिंकू अग्रवाल, विनय रस्तोगी, सुमित पाण्डेय, कैलाश, सुमित गुप्ता, श्यामबाबू पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!