जनपद बदायूं

महिलाओं ने धूमधाम के साथ निकाली कलश यात्रा

Up Namaste

कुवंरगाव (बदायूं) ।क्षेत्र के ग्राम सिगोही में ग्राम वासियों के सहयोग से गांव में पंडित राजकिशोर भारद्वाज ने श्री शिव महापुराण कथा से पूर्व पीत वस्त्र धारण करके महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।

आचार्य तिलोक पाठक ने बताया कि यह नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा मंगलवार से प्रारंभ हुई है जोकि 2 सितंबर तक लगातार जारी रहेगी। श्री शिव महापुराण कथा के दौरान विधि विधान के साथ प्रतिदिन यज्ञ, पूजन, मूल पाठ तथा भगवान भोले शंकर का जाप निरंतर किया जा रहा है। प्रथम दिन की तथा में आचार्य त्रिलोकी पाठक द्वारा शिवमहापुराण का महत्व तथा द्वादश ज्योतिर्लिंग के बारे में बताया गया। इस दौरान चन्द्र पाल शर्मा पूर्व प्रधान, सूरजपाल, सुभाष भारद्वाज, वीरेंद्र, रघुवंश, रामप्रकाश, पंडित राजकिशोर, सुबोध गौड, कमल शर्मा, सोनू तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!