बदायूं। समीपवर्ती गांव आरिफपुर नवादा में ग्राम प्रधान की लापरवाही की के कारण ग्रामीण सप्ताह भर से पेयजल की किल्लत से जूझ रहे है। आज गुस्साई महिलाओं ने प्रधान के खिलाफ खाली बाल्टियां लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और पेयजल व्यवस्था को तत्काल सुचारू कराने की मांग की।
ग्राम आरिफपुर नवादा में पिछले एक सप्ताह से ओवरहैण्ड टैंक की मोटर खराब होने के कारण गांव में पीने के पानी का संकट बना हुआ है। ग्रामीणों के लगातार शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान अनुसनी कर खराब मोटर सही नही करा रहा था जिससे ग्रामीण पीने के पानी को तरसने लगे। ग्राम प्रधान की मनमानी और लाहपरवाही से नाराज महिलाओं ने सड़क पर निकल कर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए पेयजल व्यवस्था की दुरूस्त कराने की मांग की। महिलाओं का कहना है कि पिछले सप्ताह भर से ओवरहैण्ड टैंक की मोटर फुंक जाने से पीने का पानी न मिलने से जनमानस बेहाल होकर रह गया है। प्रदर्शन के दौरान राममूर्ति,गुडडी, छोटी,उमा, कश्यप,भूदेवी ,मुन्नी, सन्तोष कुमारी, भगवती देवी आदि मौजूद रही।