बिसौली(बदायूं)। भाजपा के दीपावली मिलन समारोह में वक्ताओं ने पार्टी की मजबूती पर जोर दिया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण होने जा रहा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमस्वरूप पाठक ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करना होगा।
इससे पहले अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अनिल रस्तोगी ने की। इस मौके पर जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, सुखदेव राठौर, सोबरन सिंह, हरिओम पाराशरी, शिवकुमार पाराशरी, राजाबाबू वार्ष्णेय, दुर्गेश वार्ष्णेय, मोनू महाजन, नरेन्द्र दिवाकर, पंकज चैहान, रामवीर सिंह, अनुजकांत मिश्रा, मनोज टाटा, अखिलेश शर्मा, दीपक पाठक, अभीक्ष पाठक, सरिता वार्ष्णेय, संगीता रस्तोगी, सविता आदि भाजपाई मौजूद रहे।