बदायूं। समाजवादी युवजन सभा बदायूं की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव एवं विशिष्ट अवधेश आनंद तथा समाजवादी युवजन सभा अध्यक्ष भानु प्रकाश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने एवं वोट बनवाने के लिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य अतिथि प्रेमपाल सिंह यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बदायूं ने पदाधिकारियोंए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने अपने बूथ पर अधिक से अधिक वोट बनवा कर एवं बढ़ाए गए वोटों को सूचीबद्ध कर कार्यालय पर सौंपेंगे। उन्होंने कहा सभी पदाधिकारी मजबूती के साथ अपने अपने बूथ पर काम करने में जुट जाएं तथा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के साथ.साथ जमीनी स्तर पर सक्रिय रहना भी बहुत जरूरी है। सभी पदाधिकारी साथी अनुशासित रहें, अनुशासनहीनता किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपस में कंट्रोवर्सी से बचें और एकजुट होकर समाजवादी सरकार बनाने के लिए पार्टी के लिए पूरी ताकत के साथ काम करें।