उझानी

अमृत महोत्सव पर डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिभा का माल्यापर्ण कर किया नमन

उझानी, (बदायूं) । जश्ने आजादी के तहत महापुरूषों को नमन करने और महापुरूषों के प्रति जन जागरण अभियान चलाने के लिए 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाएं जाने वाले अमृत महोत्सव के पहले दिन यहां पालिका अधिकारियों ने सभासदोें एवं भाजपा नगर अध्यक्ष के साथ अम्बेडकर पार्क पहुंच कर डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिभा का माल्यापर्ण किया और उन्हें नमन किया।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जेपी यादव की अगुआई में अधिकारी और कर्मचारी बाइपास स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचे जहां भाजपा नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल और पालिका के चुने हुए वार्ड सदस्यों ने डा. भीमराव अम्बेडकर को नमन किया और उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण किया। इस मौके पर ईओ जेपी यादव तथा भाजपा नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने कहा कि बाबा सहाब ने देश के संविधान का निर्माण कर सभी को समान अधिकार दिलाने की पहल की थी। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के कारण ही आज देेश पूरे विश्व में सर्वोच्च स्थान रखता है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी जेपी यादव, खाद्य निरीक्षक हरीश कुमार त्यागी, लिपिक नफीस अहमद, तौसीफ अहमद, संजय गौतम, विकास मथुरिया, दीपक कुमार, मुकेश शर्मा, निखिल मिश्रा, कमर जावेद समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!