जनपद बदायूं

कम्पनी सेक्रेटरी परीक्षा में चमके यश अग्रवाल, घर में खुशी का माहौल

बदायूं। कंपनी सेक्रेटरी के परीक्षा परिणाम में शहर के होनहार विद्यार्थी यश अग्रवाल ने अपनी चमक बिखेरी है। परीक्षा पास करने वाले यश के घर में सफल होने का जश्न मनाया जा रहा है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर यश इसका श्रेय अपने गुरूजनों और माता पिता को दिया है।

शहर के चार्टड एकाउंटेट उपेंद्र कुमार के पुत्र यश अग्रवाल ने पहली ही बार में तीनों ग्रुपों की परीक्षा पास कर ली है। विदित रहे कि नौ विषयों के आधार पर तीन ग्रुपों में परीक्षा आयोजित होती है। इन सभी की परीक्षा एक साथ या दो या तीन बार में पास कर सकते हैं। यश ने बताया कि गुरुजनों के दिशानिर्देशन में खूब मेहनत की थी। जिसका परिणाम भी अच्छा ही आया है। अब यश सीए (चार्टड एकाउंटेट) फाइनल की तैयारी कर रहे हैं। यश की मां भारतीय जीवन बीमा निगम में अधिकारी हैं और बहन एमबीबीएस पढ़ाई कर रहीं हैं।

4 Comments

Leave a Reply

error: Content is protected !!