जनपद बदायूं

जिला बार एशोसिएशन के अध्यक्ष पद पर योगेश्वर प्रताप सिंह का कब्जा, संदीप मिश्रा बने महासचिव, समर्थक अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न

Up Namaste

बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश्वर प्रताप सिंह तोमर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी होते लाल मौर्य को 194 मतों से हरा कर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया जबकि अधिवक्ता संदीप मिश्रा नेे विजय कुमार को 157 मतों से हरा कर महासचिव पद कर जीत हासिल की है। अध्यक्ष महासचिव पद पर विजयी अधिवक्ताओं के समर्थकों ने जीत की घोषणा होते ही ढोल नगाड़ों के बीच जमकर कर जश्न मनाया।
जिला बार एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए आज सुबह नौ बजे से मतदान का शुभारंभ हुआ और शाम चार बजे तक अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान समाप्त होने तक 782 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। चार बजे के उपरांत शुरू हुई मतगणना में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश्वर प्रताप सिंह तोमर ने प्रारंभ से ही बढ़त हासिल करनी शुरू कर दी और मतगणना के समापन पर उन्हें 397 और अधिवक्ता होतेलाल मौर्य को 203 मत प्राप्त हुए जिससे चुनाव अधिकारी ने श्री तोमर को 194 वोटों से विजयी घोेषित कर दिया। महासचिव पद के लिए अधिवक्ता संदीप तोमर ने शुरू से ही जीत की रफ्तार पकड़ ली थी और मतगणना समाप्त होने तक उन्हें 387 और उनके प्रतिद्वंदी विजय कुमार सिंह को 230 मत प्राप्त हुए जिससेे संदीप मिश्रा के सामने विजय कुमार सिंह को 157 मतों से करारी हार का सामना करना पड़ा। सबसे पहले अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। श्री तोमर व श्री मिश्रा की जीत की खबर जब उनके समर्थक अधिवक्ताओं को लगी तो वह खुशी से उछल पड़ेे और उन्होंनेे दोनों प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लाद दिया फिर ढोल नगाड़ों पर जमकर जश्न मनाया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश चंद्र ने जीत हासिल की। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विपिन कुमार सक्सेना ने जीत दर्ज कराई। संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर तापस सक्सेना ने जीत हासिल की। बार के एक और महत्वपूर्ण पद कोषाध्यक्ष पद के लिए रचित कुमार गुप्ता  ने एक वोट से जीत हासिल की। उन्होंने राजवीर सिंह को हराया। बताते है कि राजवीर सिंह की आपत्ति के बाद चुनाव अधिकारी ने दुबारा मतगणना कराई जिसमें दोनों के बराबर – बराबर मत होने के कारण इस पद के लिए परिणाम को फिलहाल रोक दिया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!