अपराधउत्तर प्रदेश

योगीराज में बेखौफ स्कूटी सवार बदमाशों ने लखनऊ में सिपाही की पिटाई कर लूटी सर्विस पिस्टल

लखनऊ। लखनऊ में समाज की सुरक्षा करने वाली पुलिस पर स्कूटी सवार बदमाश भारी पड़ गए। यहां पुलिस का सिपाही सिविल ड्रेस में अपनी बाइक से निकला था. तभी रास्ते में एक स्कूटी से उसकी बाइक की टक्कर हो गई जिससे स्कूटी पर सवार तीन बदमाश ने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी और सर्विस रिवॉल्वर छीन कर भाग निकले। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही से जानकारी हासिल की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना गाजीपुर थाना इलाके की है. यहां इंदिरानगर के कल्याण अपार्टमेंट में सोमवार की रात बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई। इस दौरान स्कूटी पर सवार तीन बदमाश सवार थे जो टक्कर के बाद तैश में आ गए और उन्होंने बाइक सवार गाजीपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद कुमार के साथ जमकर मारपीट की और मारपीट के दौरान बदमाशों ने सिपाही की सर्विस रिवॉल्वर छीनने के बाद धमकाते हुए भाग निकले। अचानक हुई इस वारदात से हैरान कांस्टेबिल ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट और लूट का मामला दर्ज किया गया है। वारदात के समय सिपाही सादा वर्दी में था। पुलिस ने शुरुआती जांच में इलाके के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, इसके बाद स्कूटी का नंबर ट्रेस किया गया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!