जनपद बदायूं

पूर्वजों के आदर्शों व संस्कारों को आत्मसात करे युवा पीढ़ीः डॉ.साध्वी प्राची

बिसौली,(बदायूं)। विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजन के अवसर पर तहसील बिसौली क्षेत्र के ढोरनपुर में विश्व हिन्दू परिषद की फायर ब्राण्ड नेत्री साध्वी प्राची सम्मिलित हुई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए फायर ब्राण्ड नेत्री साध्वी प्राची ने कहा युवा पीढ़ी को पूर्वजों के संस्कारों व आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए।

उन्होंने कहा प्रदेश में योगी जी बहुत अच्छे से शासन चला रहे हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में योगी जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया। पूरा पंडाल जय श्री राम के उदघोष से गूंज उठा। उन्होंने गाँव के निर्माणाधीन मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। उन्होंने ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने की भी इच्छा प्रकट की है। इस मौके पर वंश उपाध्याय, संजीव कश्यप, शशि कपूर, देवदत्त शर्मा, नीरेंद्र मिश्रा, राज मिश्रा एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!