उझानी/रिसौली (बदायूं )। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रिसौली के मुहल्ला भरापट्टी निवासी एक युवक गुरूवार की रात किसी समय बीएसएनएल के टावर पर जा चढ़ा और ऊपर पहुंचने के बाद वह किसी तरह से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। युवक का शव पूरी रात टावर के पास पड़ा रहा। सुबह जब चहल पहल हुई तब युवक की मौत की जानकारी ग्रामीणों और परिजनों को हुई। पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर युवक के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
गांव निवासी दीपक उर्फ पाताल सिंह (20) पुत्र सुदेश सिंह गांव के बाहर लगे बीएसएनएल के टावर पर रात्रि में किसी समय चढ़ गया। युवक के टावर पर चढ़ते किसी न देखा जिससे वह अधिक ऊंचाई पर पहुंच गया और फिर संदिग्धा परिस्थितियों में नीचे जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। ग्राामीणों का कहना है कि युवक के नीचे गिरने से उसका एक हाथ कट कर अलग गिर गया एवं शरीर क्षत विक्षत हो गया। युवक की मौत की जानकारी आज सुबह हुई जब सुबह-सवेरे जब लोगों ने पाताल के लहुलुहान अवस्था मे देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना पर इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह,एस आई नरौतम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर शव का पंचनामा भर कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई ने बताया कि युवक की पत्नी की मौत हो चुकी है जिससे वह अवसाद में रहता था हो सकता है कि इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली हो।