बदायूं । जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव बरीपुरा में बीती रात एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
ग्राम बरीपुरा निवासी राजेश सिंह पुत्र पप्पू मजदूरी आदि करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक उसके माता-पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी एक बड़ी बहन है। उसकी शादी हो गई है। उससे छोटे तीन भाई हैं। उनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी राजेश सिंह पर थी। वह काफी गरीब था। इससे उसकी शादी भी नहीं हो रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि युवक ने किसी से रुपये उधार ले लिए थे, जिन्हें वह नहीं लौटा पा रहा था। इससे वह और मानसिक तनाव में था। रुपया न लौटाने के मानसिक तनावा के चलते उसने मंगलवार रात अपने ही घर में फंदे से लटककर जान दे दी।
सुबह उसके भाइयों ने राजेश का शव फंदे से लटका देखा तो उन्होंने आसपास के लोगों को बताया, जिससे थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि युवक शादी न होने और परिवार की अन्य परेशानियों के चलते तनाव में था।