वजीरगंज (बदायूं)। थाना वजीरगंज के गांव पस्तोर में ई रिक्शा की बैैटरी चार्ज करते समय करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
गंव पस्तोर निवासी 25 वर्षीय प्रशांत पाराशरी उर्फ अंशु पुत्र सत्यपाल आज सुबह अपने घर में ई रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहा था इसी दौरान एक तार अचानक उसके हाथ पर गिर गया जिससे वह करंट की चपेट मंे आ गया। बताते है कि प्रशांत की चीख पुकार पर जुटे नागरिक और परिजनों ने उसे करंट से छुड़ाने का काफी प्रयास किया तब कही जाकर कड़ी मशक्कत के बाद उसे बिजली के करंट से छुड़ा सके। बताते है कि बिजली से छुड़ाने के बाद नागरिक और परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रशांत आरटीआई कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत
