सहसवान

सहसवान में बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, हादसे को अंजाम देने वाले हुए फरार

सहसवान (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में आज महावा नदी के टेड़ा घाट पुल के समीप दो बाइकों में हुई टक्कर के परिणाम स्वरूप एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे पर पहुंची पुलिस ने उसे जीवित जान कर अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली निवासी जहीम (20) पुत्र फुंदन सहसवान से बाइक से अपने गांव वापस लौट रहा था। महावा नदी के टेड़ा घाट पुल के पास उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो जहीम गंभीर रूप से घायल अवस्था में मौके पर पड़ा हुआ था। दो क्षतिग्रस्त बाइक मौके पर पड़ी थीं। जबकि दूसरी बाइक पर सवार लोग वहां मौजूद नहीं थे। पुलिस ने जहीम को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन भी यहां पहुंच गए। पुलिस ने शव को सील कर पीएम को भेज दिया। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि अभी इस मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी है। दूसरी बाइक सवार लोग खैरपुर वल्ली गांव के बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!