बदायूं। जिले के थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव गिधौल में चल रही दावत में खाना परोसते वक्त ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन के तारों की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया जिसे इलाज को जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना मूसाझाग के गांव गिधौल निवासी कृष्ण पाल का 34 वर्षीय पुत्र रंजीत प्रताप सिंह अपने पड़ोस में शुक्रवार की रात एक महिला की बरसी पर छत पर आयोजित दावत में खाना परोस रहा था इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन के तारों से उसका सिर छू गया और फिर बिजली के करंट ने उसे पकड़ लिया। हादसे पर दावत में भगदड़ मच गई और ग्रामीणों ने किसी तरह से उसे करंट से मुक्त कराया मगर तब तक रंजीत बुरी तरह से झुलस चुका था।
बताते हैं कि हादसे पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान रंजीत की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेने के बाद उसका पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।